Surprise Me!

Congress Rebel kurdaram Numberdar Will Be Inld Candidate|कुरड़ाराम नंबरदार होंगे इनेलो के प्रत्याशी

2022-10-13 4 Dailymotion

#AdampurByElection #Inld #KurdaramNumberdar <br />आदमपुर उपचुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की तस्वीर अब साफ हो गई है। कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने वाले कुरड़ाराम नंबरदार को इनेलो ने अपना प्रत्याशी बनाया है। इसकी घोषणा इनेलो के महासचिव अभय चौटाला ने हिसार के ताऊ देवीलाल सदन में की। इस दौरान अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जानबूझकर भव्य को जिताने के लिए जयप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है।

Buy Now on CodeCanyon